पुनम की प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, दो आरोपी पकड़े

मथुरा। विगत 17 दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते हुई महिला की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से एक 15 हजारका इनामी बदमाश था।
पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रवीण को उसके साथी मनीष के साथ गिरफ्तार किया है. सनसनीखेज वारदात बतादें कि विगत 30 अगस्त सुबह जब कोसीकलां पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर के जंगल में ट्यूबवेल पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त का प्रयास किया। मृतका की शिनाख्त पूनम पुत्री शिव लाल जाटव निवासी ग्राम शाहपुर कोसीकलां के रूप में हुई। मृतका के चाचा रमेश चंद्र ने घटना के संबंध में बताया कि पूनम की शादी 3 साल पहले पवन पुत्र ज्ञानचंद गुर्जर निवासी ग्राम बेला थाना तिगांव फरीदाबाद हरियाणा के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप था कि मृतका के पति प्रवीण कुमार और पम्मी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर दहेज के लिए हत्या कर दी है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें भी मिली थी और मृतका के मुंह से झाग निकलते हुए भी मिले। घटना की छानबीन में पता चला के पिछले 3 महीने से मृतका अपने मायके में रह रही थी। परिजन हत्या का आरोप ससुराली जनों पर लगा रहे हैं। ऐसे में घटना का खुलासा पुलिस के लिए पेचीदा बनता जा रहा था। कोई ऐसे अहम सुराग नहीं मिल पा रहे थे, जिसके आधार पर पुलिस घटना का खुलासा कर सके। इसके लिए कोसीकलां पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से यह पता किया कि मृतका का देवर पम्मी घटनास्थल पर आया था। जिसके बाद प्रथम दृष्टया पम्मी के अपराध में संलिप्तता के होने के प्रमाण मिले। पुलिस ने मृतका के देवर पम्मी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने इनामी पम्मी को गिरफ्तार कर लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो पम्मी ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि मृतका पूनम की शादी उसके भाई पवन के साथ 3 साल पहले हुई थी। हम गुर्जर जाति के हैं मृतका जाटव जाति की थी। मेरे भाई से शादी से पूर्व ही मृतका की शादी अपनी ही जाति के युवक से हो चुकी थी लेकिन कुछ ही दिन बाद वह शादी टूट गई थी। मेरे भाई की शादी नहीं हो रही थी। वह सीधा साधा है इसीलिए हम लोगों ने लड़की को पैसे देकर जाटव जाति से शादी करा दी थी। दो-तीन महीने के बाद मेरे संबंध भाभी पूनम के साथ हो गए। जिसके बाद मुझे पता चला कि मेरे अलावा पूनम के और लोगों से भी संबंध है। ग्राम शाहपुर और आसपास के अन्य युवकों से भी पूनम संपर्क में थी। इसको लेकर आरोपी पम्मी और उसके भाई के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी। पम्मी ने बताया कि मुझे और मेरे भाई को पूनम ने कई लड़कों से मारने की धमकी दिलवाई थी। जिसके बाद मैंने अपने नौकर मनीष को अपने साथ लेकर कोसीकलां के शाहपुर पहुंच गया। जहां फोन कर पूनम से बात की और शाम को गाँव से बाहर मिलने के लिए बुला लिया। जहां करीब रात्रि 9:00 बजे ट्यूबवेल की कोठरी में बैठकर पूनम के साथ पहले हमने शराब का सेवन किया। जिसके बाद पूनम के पास किसी व्यक्ति का फोन आया। उसे भी वही पर बुला रही थी। जिससे मुझे लगा कहीं मेरी हत्या ना करवा दे। नौकर को इशारा करते हुए मैंने उसकी बियर में सल्फास की गोली मिला दी। जिसके बाद वह उसे पी गई और तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद हमने उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*