खराब हुए आयशर कैंटर को दूसरी गाड़ी की मदद से बांध कर ले जाने का कर रहे थे प्रयास
नौहझील (मथुरा) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 62 के समीप नोएडा से आगरा जा रही आयशर कैंटर अचानक खराब हो गयी। जिसे चालक और क्लीनर एक गाड़ी की मदद से टोचिन कर आगे ले जाने के प्रयास में लगे थे। इसी दौरान पीछे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे चालक और क्लीनर चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। वही हादसा करने बाला कैंटर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी राहुल आयशर कैंटर लेकर नोएडा से आगरा जा रहा था। तभी अचानक मंगलवार की सुबह 4 बजे अवाखेड़ा गांव के समीप कैंटर खराब हो गया। ग्वालियर निवासी राहुल और उसके साथी आगरा निवासी राजेश ने पीछे से आ रहे एक कैंटर की मदद ली और खराब कैंटर को आगे ले जाने के लिए रस्से से बांधने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें राजेश और राहुल की मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुँच गए और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस कैंटर चालक की तलाश में जुटी है।
Leave a Reply