मृतका का पीडित परिवार न्याय की आस में पहुंचा एसएसपी कार्यालय
मथुरा। थाना फरह क्षेत्र के परखम स्थित गांव मीरपुर में अगस्त माह में हुई गांव की रहने वाली युवती के मौत के मामले में पुलिस अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है। मृतका के परिजन न्याय पाने के लिए जिले के अधिकारियों के दरबार में चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को गांव मीरपुर के रहने वाले भोलू ने अपने परिवार को साथ लेकर उसकी पुत्री की हुई मौत के संबंध में नाम दर्ज लोगों के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
शिकायत लेकर आए पीडित भोलू का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दबंग लोगों ने उसकी नाबालिग पुत्री को फोन के माध्यम से अपने पास बुला लिया और उसके बाद उसे मारपीट कर उसे गांव के समीप ही कुएं में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव मिलने की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां मृतका के परिजनों द्वारा नामजद लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई, लेकिन घटना को 1 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों के मुताबिक युवती के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। जिसको लेकर मृतक युवती के परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर उक्त मामले का खुलासा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Leave a Reply