आठ दिन से बरसाना की तीन बैंक बनी शो पीस

इंटरनेट की कनैक्टिविटी न आने से उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान
— करोड़ों रुपये का लेन देन पर पड़ रहा है असर
बरसाना। कस्बे में स्थित तीन बैंकों में आठ दिन से इंटरनेट सेवा के बाधित रहने से बैंकों में उपभोक्ताओं के कार्य बाधित हो रहे हैं। जिसके कारण लगतार आठ दिन से जमा निकासी को जाने वाले उपभोक्ता बैंकों के चक्कर लगाकर वापिस लौट रहे हैं।
बरसाना कस्बे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा की तीन ब्रांच खुली हुई हैं। तीनों बैंकों की शाखाओं में बरसाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों खाते खुले हुए हैं। पिछले आठ दिन से इंटरनेट सेवा के बाधित हो जाने से खाता धारक बैरंग लौट रहे हैं। उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग के लिए पैसे को तरसना पड़ रहा है।रोजाना उपभोक्ता बैंक के कर्मचारियों को कोसते हुए चले जाते हैं। उपभोक्तओं ने बैंक कर्मचारियों पर मनमानी तरीके से कार्य करने के आरोप लगाए। स्टेक बैंक के मैनेजर राहुल जैन ने बताया की पिछले आठ दिन से गोवर्धन के समीप नीमगांव पर बीएसएनएल की लाइन को जेसीबी ने काट दिया था जिसकी बजह से कनेक्टिविटी नहीं आ रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*