अक्टूबर माह: जानिए इस माह में पड़ेंगे कौन से व्रत त्योहार

नई दिल्ली। अक्टूबर माह की आज से शुरुआत हो चुकी है। आज शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन है. आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है. माह की शुरुआत काफी शुभ है और माह का अंत भी सूर्यषष्ठी व्रत यानी कि छठ के साथ हो रहा है. महिलाएं अपनी संतान की सलामती के लिए यह व्रत करती हैं. इस माह में दशहरा, दीपावली और भी कई अन्य प्रमुख त्यौहार पड़ रहे हैं. अगर अक्टूबर माह की शुरुआत से पहले ही यदि हम इस विषय में जान लें कि इसमें कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे तो पहले से ही इसकी तैयारी करनी आसान हो जाएगी क्योंकि अंतिम समय में किसी चीज की तैयारी करने पर कई महत्वपूर्ण चीजें छूट भी जाती हैं. अक्टूबर माह का पहला व्रत नवरात्रि का है और इस माह का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है. हिंदू धर्म में दीपावली का ख़ास महत्व है. जानते हैं अक्टूबर माह में पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट:

अक्टूबर के व्रत त्यौहार

1 अक्तूबर – सिंदूर तृतीया, नवरात्रि तीसरा दिन मां चंद्रघंटा
2 अक्तूबर – विनायक गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, ललिता पंचमी, नवरात्रि चौथा दिन
5 अक्तूबर – सरस्वती पूजा, महानिशा पूजा, नवपत्रिका पूजा, नवपद ओली आरंभ, नवरात्रि पांचवा दिन
6 अक्तूबर – दुर्गा महाष्टमी, महानवमी व्रत, नवरात्रि छठ दिन
7 अक्तूबर – सरस्वती विसर्जन, बंगाल महानवमी, बुद्ध जयंती, नवरात्रि सातवां दिन
8 अक्तूबर – दुर्गा विसर्जन, दशहरा, विजयादशमी
9 अक्तूबर – पापांकुशा एकादशी व्रत
10 अक्तूबर – पद्मनाभ द्वादशी व्रत
11 अक्तूबर – प्रदोष व्रत
13 अक्तूबर – आश्विन पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, वाल्मीकि जयंती, मीराबाई जयंती
14 अक्तूबर – कार्तिक माह आरम्भ
17 अक्तूबर – करवा चौथ व्रत, तुला संक्रांति, रोहिणी व्रत
21 अक्तूबर – अहोई अष्टमी व्रत, राधाष्टमी, कालाष्टमी
24 अक्टूबर – रमा एकादशी व्रत
25 अक्टूबर – प्रदोष व्रत, गोवत्स द्वादशी, धनतेरस, यम दीपम
26 अक्टूबर – नरक चतुर्दशी, मासिक शिवरात्रि व्रत, हनुमान जन्म लग्न पूजा
27 अक्टूबर – दीपावली, लक्ष्मी पूजा, दीपमालिका,चोपड़ा पूजा, कमला जयंती, दर्श अमावस्या
28 अक्टूबर – कार्तिक अमावस्या, सोमवती अमावस्या, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
29 अक्टूबर – भैया दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा, चन्द्र दर्शन
31 अक्टूबर- सूर्यषष्ठी (छठ) व्रत आरंभ, नाग चतुर्थी, नहाय खाय

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*