‘गांधी संकल्प यात्रा’ में टूटी हेमा मालिनी की चप्पल, नंगे पैर चलकर दिया स्वच्छता का संदेश
गोवर्धन (मथुरा)। गिरिराज धाम गोवर्धन में ‘गांधी संकल्प यात्रा’ के जरिए स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्ति का संदेश देने पहुंचीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी की चप्पल टूट गई। इस स्थिति में क्षणिक रुकते हुए बगैर चप्पलों के ही हेमा मालिनी ने अपने कदम आगे बढ़ाना जारी रखा।
गुरुवार को 11 बजे गोवर्धन स्थित दानघाटी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सांसद हेमा मालिनी ने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर से पैदल यात्रा शुरू की। उन्होंने बड़ा बाजार से होते हुए गोवर्धन नगर पंचायत तक पैदल चलकर सभी लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
पैदल यात्रा के दौरान मुरारी कुंज के पास ही हेमा मालिनी की चप्पल टूट गई। चप्पल टूटने के बाद भी वो रुकी नहीं और काफी दूर तक पैदल यात्री की। के बाद उन्होंने सिंडिकेट बैंक के समीप एक दुकान चप्पल खरीद कर पहनीं। नगर पंचायत कार्यालय पर सांसद हेमा मालिनी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से कहा कि प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करें। आसपास सफाई रखें। इसके बाद वो राधाकुंड के लिए रवाना हो गईं।’गांधी संकल्प यात्रा’ में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, गोवर्धन नगर पंचायत के चेयरमैन खेम चंद शर्मा, एसडीएल राहुल यादव, सीओ गोवर्धन अरुण कुमार सिंह सहित भाजपा के कई नेता थे।
Leave a Reply