दमदार फैसला: अयोध्या मामले पर मुस्लिम बुद्धिजीवियों का बयान , अगर मुस्लिम पक्ष जीत जाए तो भी…

एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हैरान रह गए। वहीं दूसरी तरफ अब जल्द ही अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी होने वाली है। सुनवाई पूरी होने के बाद सर्वोच्च न्यायालय इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। अयोध्या मामले पर इस समय रोजाना सुनवाई की जा रही है।

अयोध्या मामले का समाधान तलाशने के लिए अदालत से बाहर मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने एक बैठक की। इस बैठक में एक बहुत ही दमदार फैसला लिया गया है। इस बैठक में पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल जमीरउद्दीन शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,”सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत होगा। लेकिन बेहतर यही होगा कि आपसी सुलह से यह मामला हल हो जाये। जिससे हिन्दू और मुस्लिम में एकता बरकरार रहे।”

मुस्लिम बुद्धिजीवियों का दमदार फैसला

बैठक के दौरान मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने दमदार फैसला लेते हुए कहा कि,”अगर मुस्लिम पक्ष जीत जाए तो भी विवादित जमीन का टुकड़ा केंद्र सरकार को दे दिया जाना चाहिए।” साथ ही यह भी कहा गया है कि बशर्ते सरकार मुस्लिमों के अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*