नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। टीम इंडिया बांग्लेदेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। खबर है कि इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृहराज्य रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेल रही है। इस सीरीज के ठीक बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 और दो टेस्ट मैच खेलना है। खबर है आईसीसी विश्व कप के बाद ब्रेक पर चल रहे पूर्व कप्तान की तरह विराट को भी आराम दिया जा सकता है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली गई घरेलू सीरीज के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के वर्कलोड को प्राथमिकता देती है और इसी के तरह कोहली को आराम दिए जाने का फैसला लिया जा सकता है।
कोहली को इससे पहले आखिरी बार न्यूजीलैंड दौरे पर जनवरी में आखिरी दो वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। विराट की जगह युवा शुभमन गिल को भारत की तरफ से डब्यू करने का मौका मिला था। इस सीरीज के दौरान सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि और भी कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
Leave a Reply