मुंबई. बॉलीवुड सितारों के फैशन से उनके फैंस खासे प्रभावित रहते हैं. ऐसे में अक्सर हीरोइनों के OOTD यानी Outfit Of The Day पर उनके फैंस नजर जमाए रखते हैं. लेकिन इस बार जाह्नवी कपूर अपने आउटफिट के चलते ही सोशल मीडिया पर मजाक का कारण बन गई हैं. जाह्नवी से गलती ये हो गई कि वो अपने ड्रेस का प्राइज टैग ही निकालना भूल गईं. जाह्नवी की ये गलती मीडिया के कैमरों में कैद हो गई, जिसके बाद इसके लिए उनका खूब मजाक उड़ रहा है. कुछ फैंस ने तो ये कहकर जाह्नवी का मजाक बनाया कि ‘प्राइज टैग के बिना कपड़े वापस नहीं लौटा पाएंगी, इसलिए प्राइज टैग नहीं हटाया.’
जाह्नवी कपूर का एक वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमें वह पीले रंग के सूट और प्लाजो सेट में नजर आ रही हैं. जाह्नवी अपनी प्लाटे क्लास से निकती दिख रही हैं. लेकिन अपनी कार की तरफ जाते हुए जैसे ही जाह्नवी के आउटफिट पर पीछे से नजर पड़ती है, तो उनके दुपट्टे में लटका प्राइज टैग नजर आ रहा है. जाह्नवी के इस वीडियो के बाद कई लोगों को कहना है कि जाह्नवी ने टैग इसलिए नहीं हटाया क्योंकि Myntra इसे बिना टैग के रिटर्न नहीं लेगा. आप भी देखें ये वीडियो.
बता दें कि जाह्नवी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की तैयारी शुरू कर दी है. इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जोन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वेल है. इसके अलावा जाह्नवी जल्द ही ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में भी नजर आने वाली हैं.’
Leave a Reply