ISI और पाकिस्तानी रेंजर्स ने की नीच हरकत, दिवाली से पहले सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

नई दिल्ली: दिवाली से पहले सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। हाल ही सेना ने पीओके में कई आतंकी कैंपों, आतंकियों और पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया था।

दोनों देशों के बीच तनाव का असर अब दिवाली पर दी जाने वाली शुभकामनाओं पर दिख रहा है। दिवाली पर हर साल सीमा मिठाई एक्सचेंज होती है, जो इस बार नहीं हुई है।

बड़ा हादसा: मशहूर अभिनेत्री और नवजात बच्चे की एंबुलेंस न मिलने से हुई मौत

प्रोटोकोल के तहत हर साल इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय हाई कमिशन दिवाली पर सभी दफ्तरों में मिठाई भेजता है। यह मिठाई पाकिस्तान के दफ्तरों में भी भेजा गया, लेकिन पाकिस्तान की ISI ने पहले प्रोटोकोल का स्वागत करते हुए मिठाई को स्वीकार की, लेकिन बाद में वापस कर दिया।

इस्लामाबाद में ISI या अन्य अधिकारी के अलावा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी इस बार भारत की दी गई मिठाई नहीं स्वीकारी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और हाल ही में पीओके में आतंकी कैंपों पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। इमरान सरकार में मंत्री बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं।

VIDEO : सेना ने LoC के पास तबाह की पाकिस्तानी मिसाइल शेल, PAK सेना की साजिश नाकाम

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*