Election Results 2019: बीजेपी ने 4 सेलेब्रिटीज को दिया हरियाणा में टिकट, देखिए उनका हाल

हरियाणा में बीजेपी ने 4 सेलेब्रिटीज को दिया था. खूब माहौल बना. जानकारों ने दावा किया कि बीजेपी ने चार फंसीं सीटों को निकालने के लिए सितारों को मैदान में उतारा है. इन बड़े नामों में दो रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त थे. एक थीं एक्ट्रेस और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट और अंतिम थे हॉकी प्लेयर संदीप सिंह. इनका क्या हाल हुआ, उसे समझाने के लिए हरियाणा का ताजा रुझान काफी है. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. बीजेपी का 75 प्लस का नारा बुरी तरह फेल हुआ है.

अब इन सेलेब्रिटीज के रुझान देखिए –

1. बबीता फोगाट – दादरी
बबीता तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर बीजेपी के बागी और पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे. सोमबीर सांगवान. फिलहाल वो पहले नंबर पर हैं.
सोमबीर, निर्दलीय – 24457 वोट
सतपाल सांगवान, जेजेपी – 17771 वोट
बबीता, बीजेपी – 17547 वोट

2. योगेश्वर दत्त – बरोडा

योगेश्वर फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा आगे हैं.
श्रीकृष्ण हुड्डा, कांग्रेस – 21112 वोट
योगेश्वर, बीजेपी – 16729 वोट
भूपिंदर मलिक, जेजेपी- 16519

वोट

3. संदीप सिंह – पेहोवा
हॉकी टीम के कैप्टन रहे संदीप सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के मंदीप सिंह उनसे 3 हजार वोट ही पीछे हैं.
संदीप, बीजेपी – 33634 वोट
मंदीप, कांग्रेस – 27010 वोट

4. सोनाली फोगाट – आदमपुर
सोनाली फोगाट पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई को उनके गढ़ में ही चैलेंज देने पहुंची थीं. मगर वो बुरी तरह पिछड़ गई हैं.
कुलदीप, कांग्रेस – 63483 वोट
सोनाली, बीजेपी – 34169वोट

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*