चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी ने छोड़ी सत्ता, हरियाणा का ये परिवार बनाएगा सरकार

नोएडा: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गीनती हो रही है। अभी तक के आकड़ों के अनुसार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। ऐसे में चौटाला परिवार किंगमेकर की भूमिका में उभरता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, चुनावी चर्चाओं के बीच 75 पार का टार्गेट सेट किया, लेकिन अब चुनावी परिणाम हरियाणा में खट्टर की खाट उखाड़ती दिख रही है।

Election Results 2019: बीजेपी ने 4 सेलेब्रिटीज को दिया हरियाणा में टिकट, देखिए उनका हाल

वहीं आतंरिक कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी अपेक्षाओं के अनुरुप बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है, लेकिन यह प्रदर्शन उतनी भी खास नहीं है कि कांग्रेस की फूटी किस्मत संवार कर अपने दम पर सत्ता का स्वाद चखा सके। जबकि इधर विधानसभा चुनाव में इनेलो से टूटकर जेजेपी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला करीब 10 सीटों पर बढ़त बना कर बीजेपी और कांग्रेस की टेंसन में चार चांद लगाते दिख रहे हैं, तो पांच सीटें के साथ इनेलो भी सत्ता की रेश में बाजी पलट सकती है। ऐसे में यह साफ है कि हरियाणा में सरकार किसी भी हो चौटाला परिवार साझेजार जरूर होगी। न सिर्फ साझेदार होगी बल्कि मौजूदा आकड़ों से साफ हो रहा है कि हरियाण में चौटाला परिवार के बिना सरकार बन ही नही सकती है।

वहीं मीडिया सूत्रों की माने तो जेजेपी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस से गठजोड़ का खुला ऑफर भी दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चौटाला ने कहा कि अगर उन्हें सीएम की कुर्सी मिलती है तो वह समर्थन देने को तैयार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जेजेपी को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया है। ऐसे में अब फैसला चौटाला को करना है कि सत्ता की कुंजी किसी मिलती।

बुरी खबर: बीजेपी को तगड़ा झटका, आज होगा आमना सामना

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*