Election 2019: अमित शाह के कारण हरियाणा हार गई बीजेपी

नई दिल्ली: बीजेपी के चाणक्य ने बिगाड़ दिया बीजेपी का खेल… जी हां ये वहीं चाणक्य है जिन्होंने अपने चाणक्य नीति के बदौलत लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाया था… लेकिन अब उनकी ये चाणक्यनीति उन्हीं पर हावी हो रहीं है… क्योंकि शाह अपने इस नीति का इस्तेमाल बीजेपी के लिए नहीं बल्कि अपने मंत्रालय पद के लिए कर रहें है… जिसका असर उनके मंत्रालय में भी देखने को मिला और देश में भी दिख रहा है… जिसका ताजा उदाहरण अनुच्छेद 370, NRC और तीन तलाक बिल है।

अगर हम हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार इन दोनों राज्यों के चुनावी गणित नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के चाणक्यनीति पर निर्भर था… लेकिन वे शाह जैसे दम-खम नहीं दिखा सकें… हालांकि इन दोनों राज्यों में बीजेपी ने जीत तो हासिल कर ली… परंतु 2019 लोकसभा चुनाव और 2016 यू.पी. विधानसभा चुनाव की वो लहर नहीं दिखा सकें….

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 और महाराष्ट्र में 105 सीटों पर जीत हासिल की है… जो खुद के बलबूते सरकार बनाने से बहुत दूर है…. लेकिन महाराष्ट्र में वे तो अपने सहयोगी पार्टी शिवसेना के सहयोग से 161 सीटों को हासिल कर सरकार बना लेगी… लेकिन हरियाणा में उन्हें निर्दलीय पार्टी के साथ गठजोड़ करना पड़ेगा… जिसे लेकर समीकरण भी तेज हो गये है… परंतु महाराष्ट्र में शिवसेना की 50-50 राग और हरियाणा में निर्दलीयों का साथ ये काफी कुछ चुनावी गणित में झोल कर सकता है… अब देखना यह है कि आनेवाले समयों में महाराष्ट्र और हरियाणा का यह चुनावी झोल क्या रंग लाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*