नई दिल्ली: बीजेपी के चाणक्य ने बिगाड़ दिया बीजेपी का खेल… जी हां ये वहीं चाणक्य है जिन्होंने अपने चाणक्य नीति के बदौलत लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाया था… लेकिन अब उनकी ये चाणक्यनीति उन्हीं पर हावी हो रहीं है… क्योंकि शाह अपने इस नीति का इस्तेमाल बीजेपी के लिए नहीं बल्कि अपने मंत्रालय पद के लिए कर रहें है… जिसका असर उनके मंत्रालय में भी देखने को मिला और देश में भी दिख रहा है… जिसका ताजा उदाहरण अनुच्छेद 370, NRC और तीन तलाक बिल है।
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 और महाराष्ट्र में 105 सीटों पर जीत हासिल की है… जो खुद के बलबूते सरकार बनाने से बहुत दूर है…. लेकिन महाराष्ट्र में वे तो अपने सहयोगी पार्टी शिवसेना के सहयोग से 161 सीटों को हासिल कर सरकार बना लेगी… लेकिन हरियाणा में उन्हें निर्दलीय पार्टी के साथ गठजोड़ करना पड़ेगा… जिसे लेकर समीकरण भी तेज हो गये है… परंतु महाराष्ट्र में शिवसेना की 50-50 राग और हरियाणा में निर्दलीयों का साथ ये काफी कुछ चुनावी गणित में झोल कर सकता है… अब देखना यह है कि आनेवाले समयों में महाराष्ट्र और हरियाणा का यह चुनावी झोल क्या रंग लाता है।
Leave a Reply