नवंबर महीने में इन तारीखों को 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं हो पाएगा कोई भी काम

नई दिल्ली। अक्टूबर खत्म होने को है और साल के सभी बड़े त्यौहार अक्टूबर के एंड तक खत्म हो जाएंगे। वहीं नवंबर में कोई ऐसा बड़ा त्यौहार नहीं है जिसमें अवकाश हो, खासकर बैंक बंद हों। उसके बाद भी देश में नवंबर के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपने भी नवंबर के महीने में बैंकों से जुड़े कामों की कोई प्लानिंग की हुई है तो आपको यह जानना काफी जरूरी है कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे। हम जिन 12 दिन बैंक बंद रहने की बात कर रहे हैं वो अलग-अलग राज्यों में हैं। वहीं इसमें दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल किया गया है। आइए आपको भी बताते हैं इन 8 दिनों में कौन सी तारीख और राज्य में बैंकों में अवकाश रहेगा।

 आरबीआई ने सोना बेचने की खबर का किया खंडन, कहा, नहीं किया यह काम

इन तारीखों को रहेगी बैंकों में छुट्टियां
– एक नवंबर को बेंगालूरू और इंफाल में कन्नड़ राज्योत्सव के आयोजन के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
– 2 नवंबर को पटना और रांची में छठ पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
– 8 नवंबर को शिलॉन्ग में वांग्ला फेस्टिवल होने जा रहा है इस दिन यहां पर बैंकों में काम नहीं होगा।
– 9 नवंबर को सेकंड सटरडे है बैंकों का अवकाश पूरे देश में रहेगा।
– 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती के कारण बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा।
– 15 नवंबर को बेंगलुरु, जम्मू और श्रीनगर में कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
– 19 नवंबर को लहबाब ड्यूचन के अवसर पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी को होगी।
– 23 नवंबर को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। देश सभी सरकारी औऱ प्राइवेट बैंकों में काम नहीं होगा।
– वहीं 3, 10, 17 और 24 नवंबर को रविवार रहेगा। इन चारों में दिनों देश के सभी प्राइवेेट और सरकारी बैंकों में काम नहीं होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*