हेमा मालिनी ने राजनीति से लिया सन्यास का फैसला, जानिए वजह

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी की सांसद भी हैं लेकिन अब उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला भी कर लिया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान भी है लेकिन हेमा मालिनी का कहना है कि इसमें इतना हैरान होने वाली क्या बात है। मैं अब बूढ़ी हो रही हूं और कमज़ोर भी हो रही हूं। हेमा मालिनी ने साफ किया कि उन्होंने जितने भी वादे मथुरा वासियों से किए हुए थे, उन वादों को पूरा करने के लिए उन्हें एक और सत्र चाहिए था। और यही कारण था कि उन्होंने इस साल का लोकसभा इलेक्शन लड़ा हुआ था। लेकिन ये उनका आखिरी कार्यकाल भी है।

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अब अपने परिवार और अपनी कला, अपने डांस को समय देने की ज़रूरत भी है। उन्होंने बताया कि ये देखकर अच्छा लग रहा है कि मथुरा में इतनी सारी फिल्में सूट हो रही हैं। उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र की सेहत पर बात करते हुए बताया कि हाल ही में उन्हें डेंगू का अटैक हो गया था। अब वो भी काफी कमज़ोर हो चुके हैं। उनके पैरों में हमेशा दर्द भी रहता है। हम दोनों ही अब बूढ़े हो रहे हैं लेकिन हमारा एक दूसरे पर भरोसा आज भी वैसा ही बना हुआ है।

हेमा मालिनी मथुरा क्षेत्र से सांसद है। उनका अटेंडेंस 39% है और उन्होंने कुल 17 बहस में हिस्सा लिया हुआ है। हेमा मालिनी ने अभी तक कुल 210 सवाल उठाए हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*