बेंगलूरु. मंड्या संसदीय क्षेत्र की निर्दलीय सांसद सुमालता अंबरीश के खिलाफ पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी गई है। वीरशैव महासभा के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार ने सोमवार को बताया कि जिले में भारी बारिश से कई स्थानों में बाढ़ की स्थिति बनी। दो माह पहले भी केआरपेट, श्रीरंंपट्टण और अन्य तहसीलों के कई गांवों में पानी भर गया था। इसके बावजूद सांसद सुमालता ने जिले का दौरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि गत एक सप्ताह से जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ और फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान अपनी समस्या लेकर सांसद के कार्यालय गए, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
सुमालता जिले के किसानों और नागरिकों की समस्याओं को हल करने में विफल रही हैं। फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। बेंगलूरु के निवास पर भी वे नहीं हैं। इसलिए हमने थाने में गुमशुदगी की शिकायत की है। अगर अगले तीन दिन में सुमालता नहीं लौटीं तो लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की जाएगी।
Leave a Reply