अब BJP कर रही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां, केजरीवाल को घेरने की तैयारी!

नई दिल्ली. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी की नजर अब दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. पार्टी नेता इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर कई दिग्गजों का जमावड़ा लगा. मौका था आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय के भूमि पूजन का. भूमि पूजन के बाद पार्टी के कई दिग्गजों ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सरकार के झूठ का पर्दाफाश करेंगे. सवाल उठता है कि क्या बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर चुनावी हमले को लेकर कोई रणनीति बना रखी है? बीजेपी ने दिल्ली जीतने के लिए कौन सा प्लान तैयार किया है?

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पार्टी के कई दिग्गजों की मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें दिल्ली बीजेपी के प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के चुनाव सह प्रभारी हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सहित कई सांसदों ने भाग लिया. इन नेताओं ने कहा कि भ्रष्ट, नॉन परफॉर्मिंग और विजनलेस आप सरकार को उखाड़ने की शुरुआत हो गई है.

हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, केजरीवाल को घेरने की तैयारी!

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कई दिग्गजों की मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद अब बीजेपी की निगाहें दिल्ली और झारखंड विधानसभा चुनावों पर हैं. जिसकी घोषणा होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अगर बात दिल्ली की करें तो आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ये तीन राजनीतिक पार्टियां हैं, जिनका जनाधार दिल्ली में है या रहा है. बीते कुछ माह में अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से वोटर को फोकस करके काम किया है उससे कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ी हुई है. सियासी जानकारों का कहना है कि इसी दबाव में केंद्र सरकार ने हाल ही में दिल्ली की लगभग 18 हजार अवैध कॉलोनियों को वैध कर दिया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह फैसला आगामी चुनाव को ध्यान में रख कर लिया गया है.

 

अरविंद केजरीवाल, नि:शुल्क यात्रा, सार्वजनिक बस, बुजुर्ग, Arvind Kejriwal, free travel, public bus, elderly, student

अरविंद केजरीवाल की अनोखी वोटबैंक पॉलिटिक्स की परीक्षा होने वाली है

ऐसे में सवाल यह उठता है कि पिछले लगभग पांच साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ही सत्ता में वापसी करेगी या फिर उसका लोकसभा चुनाव जैसा हाल होने वाला है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिल्ली विधानसभा का परिणाम चौकाने वाला नहीं होगा. कांग्रेस दिल्ली में कोई बड़ा रोल अदा करे इसकी संभावना कम नजर आ रही है. बीजेपी और आप के बीच ही मुकाबला होगा. कांग्रेस की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह दिल्ली में सरकार बनाने का सपना देख सके. हां बीजेपी और आप के बीच कड़ा मुकाबला होने पर वह सरकार बनाने में अहम रोल अदा कर सकती हैकेजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों में जिस तरह का सुधार किया है, उसका दिल्ली के लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं बिजली को लेकर दिल्ली में जो कुछ भी किया गया है, उससे आम आदमी पार्टी को वोट मिलने में आसानी हो सकती है.

केजरीवाल विरोध का फॉर्मूला न तो किसी राजनीतिक पार्टियां या न ही किसी राजनेता ने खोजा है.

बता दें कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है. अगर किसी व्यक्ति का बिल 200 यूनिट के अंदर आएगा तो उसे अब कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री राइड की सुविधा कुछ ऐसी कल्याणकारी योजना है, जिसकी काट न तो बीजेपी के पास है और न कांग्रेस के पास.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*