चंडीगढ़. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भले ही अभी विभाग आवंटित नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का आवास तथा कार्यालय पसंद आ गया है। इसके चलते मुख्य सचिव ने बुधवार को अधिसूचना जारी करके उन्हें चंडीगढ़ सचिवालय की इमारत में कार्यालय भी अलॉट कर दिया है। डिप्टी सीएम का कार्यालय सचिवालय की पांचवीं फ्लोर पर होगा।
खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल में इस मंजिल पर केवल वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ही बैठा करते थे। आमतौर पर पांचवीं मंजिल की पहचान वित्त विभाग के तौर पर होती रही है। वित्त विभाग की अधिकांश शाखाएं इसी फ्लोर पर हैं। कैप्टन अभिमन्यु से पहले हुड्डा सरकार में संसदीय कार्य और पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के पास यह कमरा हुआ करता था। अब प्रदेश सरकार ने डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला के नाम यह कमरा नंबर-40 अलॉट किया है।
इस फ्लोर पर डिप्टी सीएम कार्यालय के सामने ही कांफ्रेंस रूम भी है। इसी तरह से उनके निजी सचिव के अलावा ओएसडी व अन्य स्टॉफ के लिए भी अलग से कमरों का प्रबंध होगा। जिस तरह से चौथी मंजिल की पहचान सीएमओ के तौर पर होती है, अब उसी तरह से पांचवां फ्लोर डिप्टी-सीएमओ के तौर पर जाना जाएगा। दुष्यंत चौटाला को सरकारी कोठी भी वही अलाट हुई है, जो वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के पास हुआ करती थी। चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित कोठी नंबर-48 हरियाणा के मंत्रियों के लिए तय कोठियों में सबसे बड़ी है। 2014 में सत्ता में आने के बाद वित्त मंत्री ने इस कोठी में काफी काम करवाया था। इससे पूर्व हुड्डा सरकार में यह कोठी पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के पास हुआ करती थी।
आज संभाल सकते दुष्यंत कामकाज
हरियाणा के छठे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हरियाणा सिविल सचिवालय के अपने कार्यालय में कामकाम संभाल सकते हैं। बुधवार को दुष्यंत चौटाला तथा मनोहर लाल दिल्ली में ही रहे। बताते हैं कि खुद सीएम, दुष्यंत चौटाला को उनके कार्यालय में कार्यभार संभलवाएंगे। फिलहाल सरकार की ओर से दुष्यंत के साथ अस्थाई स्टॉफ नियुक्त किया जा चुका है। वे अपने निजी स्टॉफ में अपनी पसंद के अधिकारियों-कर्मचारियों को रख सकेंगे।
दुष्यंत को मिलेगी वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा
हरियाणा में गृह मंत्रालय तथा सामान्य प्रशासन सीएम खट्टर अपने ही पास रखेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वहीं कैबिनेट मंत्रियों को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलती है। माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री बने दुष्यंत सिंह चौटाला की सिक्योरिटी कैबिनेट मंत्रियों से अधिक होगी। उन्हें वाई-प्लस सिक्योरिटी घेरा दिया जा सकता है।
Leave a Reply