शिवसेना का बड़ा बयान: भाजपा कर रही थी सरकार बनाने की तैयारी, जानें क्या आया बयान

महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, ये अब तक तय नहीं हो सका है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन हो नहीं सका है और दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। वहीं महाराष्ट्र भाजपा ने अपने विधायक दल के नेता के रूप में देवेंद्र फड़णवीस को चुन भी लिया है और सरकार बनाने की तैयारी कर रही थी। हालांकि इसी बीच शिवसेना की ओर से बड़ा बयान आ गया है।

50-50 फॉर्मूले पर अटकी है बात

भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच समझौता 50-50 के फॉर्मूले पर अटक गया है। भाजपा चाहती है कि उसका सीएम पूरे पांच साल तक रहे जबकि शिवसेना का कहना है कि ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद का बंटवारा होना चाहिए। इसके अलावा शिवसेना 18 मंत्रालय भी मांग रही है जबकि भाजपा 14 मंत्रालय देने पर राजी हो रही है। इसी वजह से दोनों दलों के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है।

जानें शिवसेना का आया क्या बयान

इधर फडणवीस को विधायक दल का नेता चुनकर भाजपा सरकार बनाने की तैयारी कर रही थी, उधर शिवसेना ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कह दिया है कि हमको बच्चा पार्टी न समझा जाए। इतना ही नहीं उन्होंने तो भाजपा को खुली चुनौती भी दे दी है कि अगर भाजपा के पास 145 का आंकड़ा हो रहा है तो वो महाराष्ट्र में सरकार बना ले। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि महाराष्ट्र की कुंडली तो शिवसेना ही बनाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*