दिल्ली। दिल्ली- एनसीआर में शनिवार शाम और रविवार सुबह हुई बारिश का भी प्रदूषण पर असर देखने को नहीं मिल रहा है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार गया है. जानकारी के मुताबिक पंजाबी बाग और नरेला क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. रविवार सुबह छह बजे इन दो इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 दर्ज किया गया. कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद भी इन इलाकों में कंस्ट्रक्शन का कार्य जारी था. अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन करने के आरोप में 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को भी अनिवार्य तौर पर 5 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है.
गिरता जा रह हवा का स्तर
सूत्रों के मुताबिक, पंजाबी बाग और नरेला के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक के सकारात्मक संकेत नहीं दिखे हैं. बवाना में सुबह 7 बजे 999 था, जबकि रोहिणी में 967, पूसा में 947, आईटीआई पूसा में 943 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास पूसा में 930 रिकॉर्ड किया गया.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि मलबे और कचरे के जलकर बनने वाले प्रदूषण में 44 प्रतिशत की कमी आई है. इसके बावजूद भी प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया. वहीं, एक दिन पहले, मौसम विशेषज्ञों ने कहा था कि हवा की गति में एक महत्वपूर्ण सुधार हुआ है और यह धीरे-धीरे बढ़ेगा. उन्होंने कहा था कि रविवार से मंगलवार तक 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
7-8 नवंबर को दिल्ली सहित 3 राज्यों में बारिश होने की संभावना
मेट्रो कार्यालय ने कहा कि चक्रवात ’महा’ और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में 7-8 नवंबर को बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हालांकि हल्की बारिश होगी लेकिन यह प्रदूषण के स्तर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस साल पहली बार गुरुवार रात दिल्ली में एक्यूआई बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से होने वाले धुंए की वजह से दिल्ली के गैस चेंबर में तब्दील होने की बात कही थी.
पांच नवम्बर तक रहेंगे स्कूल बंद
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार पहले ही पांच नवंबर तक सभी स्कूलों के बंद रहने का एलान कर चुकी है. पांच नवंबर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है. पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईस्टरए) ने दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा भी की है.
Leave a Reply