नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन नए सरकार के गठन को लेकर चल रही माथापच्ची थमने का नाम नहीं ले रही है। अब यह लड़ाई महाराष्ट्र से निकलकर दिल्ली तक पहुंच गई है। इधर, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कहा कि सीएम पद को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। वहीं शिवसेना 170 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है।
इतना ही नहीं, राज्य की राजनीति स्थिति को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले, लेकिन शिवसेना को समर्थन देने को लेकर पत्ते नहीं खोले। इसी बीच शिवसेना के खेमे में एक और विधायक शामिल हो गया है। इससे नंबर गेम में शिवसेना मजबूत हो गई है। दरअसल, सिरोल से निर्दलीय विधायक राजेंद्र पाटिल ने शिवसेना को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने अपना समर्थन पत्र भी शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि अब तक आठ निर्दलीय विधायक शिवसेना को समर्थन दे चुके हैं।
इधर, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के खाते में 105 सीटें आईं हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। यदि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस समर्थन देती है, तो वह सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि दोनों ही पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमें सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं है, जिसके पास बहुमत है वह राज्य में सरकार बना सकता है।
Leave a Reply