
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्था के हिट के लिए बहुत से काम किये, आज भी राजस्थान की जनता के साथ उनका वैसा ही लगाव है जैसा की पहले था लेकिन हल में कुछ बाटे सुनने को आई है कि रात 10 बजे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लोगों से नहीं मिलती। इस बात पर उनका कहना है कि लोगों के बीच ऐसी धारणा उनके आलोचकों ने बनाई है।
वसुंधरा राजे ने कहा, “ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि महिला और पुरुष नेता के काम करने में अंतर होता है,” उन्होंने कहा, “पुरुष लुंगी में भी किसी से मिल सकता है लेकिन महिलाएं रात को लोगों से नहीं मिल सकतीं, क्योकि उन्हें मर्यादाओं में रहना पड़ता है.”
उन्होंने महिला आरक्षण पर भी बात की, राजे ने कहा, “पिछली सरकार के समय जब विधानसभा में पंचायत राज के चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित किए गए तो सबने मेजें थपथपाईं. बाद में जब मैं अपने कक्ष में गई तो कई पुरुष विधायकों ने कहा कि ये आप क्या कर रही हैं? इनको हमारे सिर क्यों बिठा रही हैं?”
Leave a Reply