बीजेपी को बड़ा झटका: इन सहयोगियों ने थोड़ा गठबंधन, जानिए यह है वजह

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने झटका देते हुए दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने का निर्णय लिया है। इसी बीच झारखंड में भी बीजेपी को झटका लगा है। उसके सहयोगी दल आजसू से गठबंधन टूट गया है। बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे की वजह से यह गठबंधन टूटा है। जानकारी मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू, बीजेपी से 17 सीटों की डिमांड कर रही थी। लेकिन, बीजेपी उसे 10 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं थी। दिल्ली में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर की बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया। कहा यह भी जा रहा है कि अमित शाह आजसू के लगातार बदलते रूख से नाराज थे।

इससे पहले सोमवार को आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने बीजेपी को गठबंधन पर स्थिति साफ करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन पर बातचीत जारी थी कि इस दौरान बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। यहां आपको बता दें कि अभी तक बीजेपी ने 53 और आजसू ने 13 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू और एलजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि झारखंड में जेडीयू और एलजेपी गठबंधन कर सकती है। अब देखना यह है कि झारखंड की राजनीति किस करवट बैठती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*