तड़प-तड़प कर गई महिला की जान: डॉक्टर ने पेट में ही छोड़ दी बैंडेड-पट्टी, जानिए पूरी खबर

 

इस दुनिया में डॉक्टरों को भगवान माना जाता है, क्योंकि वो बीमार इंसान को नया जीवन देते हैं. लेकिन बागपत की एक महिला के लिए डॉक्टर की एक गलती ही काल बन गई. पेट में डॉक्टर ने बैंडेड और पट्टी छोड़ दी थी जिसने आखिरकार महिला की जान ले ली. 5 महीने पहले बागपत के जिला अस्पताल में निशा बेगम नाम की महिला को पेट में दर्द होने के बाद उसके पति ने भर्ती करवाया था. पेट में पथरी होने का पता चलने पर निशा बेगम ने जिला अस्पताल में ही ऑपरेशन करवाने का फैसला किया. ऑपरेशन के बाद जब वो डिस्चार्ज होने के बाद ड्रेसिंग के लिए अस्पताल पहुंची तो उसे पेट में फिर से दर्द होने लगा. पेट में दर्द होने के बाद निशा बेगम को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी वहां हालत बिगड़ने लगी. महिला की हालत बिगड़ती देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल रेफर कर दिया. दिल्ली आने के बाद भी जब महिला को राहत नहीं मिली तो डॉक्टरों को एंडोस्कोपी के जरिए महिला के पेट में एक गांठ होने का पता चला.

जब हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन शुरू किया तो उनके होश उड़ गए. दरअसल जिसे वो पेट में गांठ समझ रहे थे वो बैंडेड और पट्टियां थी जो जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पथरी के ऑपरेशन के दौरान पेट में ही छोड़ दी थी. पेट में बैंडेड और पट्टियों की वजह से निशा बेगम को इन्फेक्शन हो गया और वो इस कदर पूरे शरीर में फैल चुका था कि आखिरकार निशा बेगम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पति ने जिला अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. मृतक निशा बेगम के पति के आरोप के मुताबिक डॉक्टर ने खुद को फंसता हुआ देख कर उसे पैसों का लालच देने की कोशिश की. हालांकि जिला अस्पताल के सीएमएस बीएल कुशवाहा ने महिला मरीज के पेट में पट्टी और बैंडेड छूटने की पुष्टि की है.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*