नई दिल्ली। शिववसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)-कांग्रेस की दो घंटे लंबी चली महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम को समाप्त हुई, जिसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को स्वीकार करने का आग्रह किया गया। शनिवार को तीन दलों के बीच दोबारा बैठक होगी जिसमें कई और मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। वहीं संजय राउत ने महाराष्ट्र के राजनीति के बदले स्वरूप को लेकर ट्वीट किया है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट करके कहा है कि जिस-जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है। संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना को भगवान इंद्र के सिंहासन का प्रस्ताव मिले तब भी वह भाजपा के साथ नहीं आएगी। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और राकांपा के साथ वाला त्रिदलीय गठबंधन जब सत्ता में आएगा तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद उनकी पार्टी को ही मिलेगा। अटकलें थी कि भाजपा मुख्यमंत्री पद शिवसेना के साथ साझा करने को तैयार है। इस बारे में सवाल पर राउत ने कहा, ”प्रस्तावों के लिए वक्त अब खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र की जनता शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है।
Leave a Reply