बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बिच जिंदा नहीं हैं. ऐसे में हाल ही में उन पर लिखी गई किताब ‘श्रीदेवी: द एटरनल स्क्रीन गॉडेस’ को दिल्ली में लॉन्च किया गया. जिस मौके पर बॉलीवुड दिवा दीपिका पादुकोण के श्रीदेवी के पति बोनी और फिल्म निर्देशक गौरी शिंदे भी नजर आई थी. लेखक सत्यार्थ नायक द्वारा लिखी गई इस किताब को सोमवार दिन दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में उनके पति बोनी कपूर की मौजूदगी में लॉन्च किया गया था. जहां श्रीदेवी को याद करते हुए बोनी कपूर काफी इमोशनल हो गए थे.
दरशल स्टेज पर किताब लॉन्चिंग से पहले दीपिका पादुकोण ने श्रीदेवी और खुद से जुड़ी कुछ यादें शेयर की तो तब पत्नी श्रीदेवी को मिस करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे थे. जिसके बाद दीपिका ने उन्हें अपने गले लगा लिया था. फिर भी बोनी की आंख से उनके आंसू रुक नहीं रहे थे. किताब लॉन्चिंग में पहुंची दीपिका ने कहा की, ‘ये शाम मेरे लिए खट्टी-मीठी है. मैं और आप हम श्रीदेवी याद करते रहेंगे. लेकिन मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि श्रीदेवी के परिवार ने उनकी इस किताब को लॉन्च करने के लिए चुना.
जब बोनी सर ने मुझे इस किताब को लॉन्च करने के लिए कहा तब मैंने इसलिए हां नहीं कहा क्योंकि ये श्रीदेवी जी की किताब है. बल्कि मैंने हां इसलिए कहा क्योंकि ये उस महान एक्ट्रेस के बारे में है जिन्हें मैं निजी तौर पर बहुत पसंद करती हूं. मेरे करियर की शुरुआत से ही बोनी जी और श्रीदेवी मेरे चैंपियन रहे हैं.
Leave a Reply