इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी से पहले आठ टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर चुकी है। 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल 2020 की नीलामी होनी है। इस ऑक्शन के लिए 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 200 से ज्यादा इंटरनेशनल खिलाड़ी कैप्ड प्लेयर हैं, आईपीएल ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इसी महीने होनी है। दुनिया भर के तमाम इच्छुक खिलाड़ियों ने नीलानी में शामिल होने के लिए अपना आवेदन कर दिया है। पैट कमिंस, डेल स्टेन और मैक्सवेल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने अपनी ब्रेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है। अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल के लिए दिसंबर 19 को कोलकाता में नीलामी होगी।
भारतीय क्रिकेट फैंस और युवराज सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि उन्हें ऑक्शन में भी शामिल नहीं किया गया है। इसका साफ़ मतलब यह है कि युवराज सिंह अब आईपीएल मे किसी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। युवराज सिंह को हाल ही में मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब उन्हें कोलकाता से खेलते हुए देखा जा सकता है।
आपको बता दें की युवराज सिंह का नाम आईपीएल 2020 के ऑक्शन में एक तकनीकी कारण के चलते शामिल नहीं हो पाया है। दरअसल युवराज सिंह विदेशी लीग में खेलते हैं और बीसीसीआई के नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी बाहर की लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद ही खेल सकता है और साथ ही वो आईपीएल से भी संन्यास लेगा। अब यही नियम युवराज सिंह के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है।
Leave a Reply