लता मंगेशकर के गीत मचा रहे धमाल, दो साल की लड़की का Video इंटरनेट पर मचा रहा है हंगामा

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई लोग अपने वीडियो से हिट हो रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्‍टेशन पर गाती रानू मंडल जो अपने एक गाने के सोशल मीडिया पर आते ही स्‍टार बन गईं. रानू मंडल ने लता मंगेशकर का गाना गा कर सोशल मीडिया कर लाखों लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा था. अब ऐसा ही एक और लड़की का गाना है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. लेकिन आश्‍चर्य की बात है कि ये लड़की महज 2 साल की ही है.

ये 2 साल की बच्‍ची लता मंगेशकर का प्रसिद्ध गाना ‘लग जा गले’ (Lag Ja Gale) गाती हुई नजर आ रही है. ये गाना 1964 में आई फिल्‍म ‘वो कौन थी’ (Wo Kaun Thi) का है, जिसे साधना पर फिल्‍माया गया था. इस बच्‍ची का नाम प्रज्ञा मेधा बताया जा रहा है, जो इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में और काफी अच्‍छे सुरों के साथ गाती नजर आ रही है. आप भी सुनें ये गाना.

बता दें कि रानाघाट स्‍टेशन पर गाती रानू मंडल रातों-रात स्‍टार बन गई थीं. इस वीडियो में रानू, लता मंगेशकर का गाना गाती नजर आ रही थीं. जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी हर्डी और हीर’ में भी रानू से गाना गवाया है. हालांकि पिछले कुछ समय से रानू सिर्फ गलत वजहों से ही विवादों में रही हैं. हाल ही में एक इवेंट में जब स्‍टेज पर रानू से उनका नया गाना गाने को कहा गया तो वह स्‍टेज पर अपना गाना ही भूल गईं.

कुछ समय पहले रानू मंडल को उनके बहुत ज्‍यादा सफेद दिख रहे मेकअप के लिए ट्रोल किया गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*