रिलायंस जियो कंपनी ने 3 साल के समय में कई सारी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. आज से 3 साल पहले यानी कि 2016 में जियो कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में एंट्री की थी. उस समय इंटरनेट की स्पीड बहुत ही स्लो होती थी बाकी कंपनी द्वारा 2जी 3जी इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाता था. लेकिन जियो ऐसी पहली कंपनी बनी, जिसने टेलीकॉम मार्केट में 4G इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध करवाकर सब लोगों को चौंका कर रख दिया था.
जियो से पहले डाटा की कीमतें भी बहुत ही ज्यादा थी 1GB डाटा के लिए ₹300 से ₹400 चुकाना पड़ता था. लेकिन जियो के आने से 1GB डाटा की चाय के एक कप के बराबर रह गई है. पिछले कुछ समय से जियो के ग्राहक जियो से काफी नाराज दिखाई दे रहे थे, लेकिन जियो ने नाराज ग्राहकों को देखते हुए 6 दिसंबर से ₹399 वाले प्लान में भारी बदलाव कर दिए हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं अब जियो ₹399 ऑफर में क्या कुछ मिलेगा.
₹399 वाले ऑफर में किये यह बदलाव
6 दिसंबर से जियो कंपनी के ₹399 वाले ऑफर में सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी. जियो कंपनी ने 399 रुपए वाले ऑफर में बदलाव करते हुए, इसकी वैलिडिटी 56 दिनों के लिए कर दी है. लेकिन खुशी की बात यह है कि इस ऑफर में जियो ग्राहकों को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग के लिए 2000 मिनट उपलब्ध करवा दिया जाएगा. मतलब अब जियो ग्राहकों को अलग से कोई रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा.
प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा
डाटा के बारे में बात करें तो जियो कंपनी के इस ऑफर में 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा. खुशी की बात यह है कि प्रतिदिन की डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी जियो ग्राहकों को 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने को मिल जाएगा. साथ ही इस ऑफर में प्रतिदिन का हंड्रेड एसएमएस तथा रोमिंग की सुविधा फ्री में मिलेगी.
अब सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग
इसके अलावा जियो कंपनी के इस ऑफर में जियो ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो सावन, जियो न्यूज़ तथा जियो हेल्थ हब का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा. हालांकि जियो के ₹399 वाले ऑफर की वैलिडिटी कम कर दी गई है, लेकिन अब इस ऑफर में अन्य नंबरों पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट फ्री में उपलब्ध करवा दिए गए हैं. जियो का यह ऑफर खासकर गुस्साए ग्राहकों को देखते हुए मार्केट में लांच किया गया है.
Leave a Reply