घटना पूर्व मिदनापुर जिले के भूपतिनगर की है। यहां शुक्रवार को बीजेपी के राज्य महासचिव सायंतन बासु का काफिले निकल रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच उनका काफिल फंस गया। काफिले की एक गाड़ी का कांच इसमें टूट गया। गाड़ी के ड्राइवर ने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन धीमी रफ्तार गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने डंडे बरसा दिए। आखिरकार स्पीड पकड़ते हुए गाड़ी वहां से निकल गई।
उधर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले स्थित बेलडांगा रेलवे स्टेशन परिसर को नागरिकता कानून में बदलाव का विरोध कर रहे लोगों ने आग के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार पहले ही यह साफ कर चुकी है कि राज्य में न कैब लागू किया जाएगा और न ही राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी)।
पूर्वोत्तर पर तनावपूर्ण हैं हालात
बता दें कि संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद से ही उत्तरपूर्व के राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर हैं। असम, मेघालय और त्रिपुरा में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। असम में स्कूलों और कॉलेजों को 22 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। सेना और पुलिस की तैनाती के बाद भी प्रदर्शनकारी लगातार कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं।
Leave a Reply