सीएम अपनों के साथ-साथ विपक्ष के हर तीर को जवाबों से काटते रहे। अंतिम दिन के प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री के संबंधित विभागों के सबसे ज्यादा लगे थे।करुणामूलक आधार पर नियुक्तियां देने के मामले पर सीएम ने विस्तारपूर्वक जानकारी सदन में दी। यह प्रश्न कसुम्पटी के कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह, नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू, बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी व जयसिंहपुर के रविंद्र सिंह धीमान ने लाया था।
इससे पहले ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने सेवा विस्तार का मामला उठाया। सीएम ने कहा कि सेवा विस्तार पर कोई नीति नहीं बनाई है। आपराधिक मामलों को लेकर भी कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेेगी, विक्रमादित्य सिंह, बिक्रम सिंह जरयाल और मोहन लाल ने सवाल पूछे। सीएम ने कहा कि अपराध ज्यादा नहीं हो रहे हैं, बल्कि मामले ज्यादा हो रहे हैं। सरकार ऐसे मामलों का तुरंत निपटारा करने की दिशा में प्रयास कर रही है।
अंतिम दिन सीएम से 29 विधायकों ने पूछे 21 सवाल
शीत सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भाजपा-कांग्रेस के 29 विधायकों के 21 प्रश्न लगे थे, जिसमें सिर्फ तीन प्रश्न ही लग पाए। सीएम ने सभी प्रश्नों का लिखित जवाब पटल पर रखा था।
Leave a Reply