गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में 5 बच्चों समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कमरे में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, घटना गाजियाबाद जिले के लोनी के बॉर्डर थाना इलाके की है। बेहटा हाजीपुर की मौलना आजाद कॉलोनी में एक मकान में सोमवार तड़के कमरे में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो पूरे कमरे में फैल गई। इससे घर में सो रहे 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
घटना से गांव में मातम पसर गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में परवीन 40 वर्ष पत्नी युसूफ अली, फातमा 12 वर्ष पुत्री आसिफ अली, साहिमा 10 वर्ष पुत्री आसिफ अली, रतिया 8 वर्ष, अब्दुल अजीम 8 वर्ष, अब्दुल अहद 5 वर्ष शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से हो चुकी हैं कई घटनाएं
बता दें, इससे पहले भी एनसीआर में शॉर्ट सर्किट की वजह से कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग में 47 लोगों की जान चली गई थी। घटना शॉर्ट सर्किट की ही वजह से हुई थी।
Leave a Reply