भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 58 रन की शानदार पारी खेली, उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच 26 जनवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क मैदान में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 12.20 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।
रविंद्र जडेजा सकते है बाहर
पिछले टी20 मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से रविंद्र जडेजा को दूसरे टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
इन 2 धुरंधरों की वापसी संभव
दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेयिंग XI में वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में युज़वेंद्र चहल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है I
भारत की संभावित XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑकलैंड में खेला जाएगा दूसरा टी-20, जान लें रविवार को यहांं का कैसा रहेगा मौसम
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। ये वही मैदान है जहां सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारत ने यहां कीवियों को 6 विकेट से अभी करारी शिकस्त दी है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि दूसरा मैच जीतकर भी सीरीज में 2-0 की बड़ी बढ़त बना लें। हालांकि यह अासान नहीं रहने वाला, क्योंकि यह कीवियों को घर है और पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड वापसी जरूर करना चाहेगी। आइए जानें दूसरे मैच से पहले यहां के मौसम के बारे में…
सुबह निकलेगी तेजी धूप
शाम को बादल मगर बारिश की संभावना नहीं
इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला
ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाला यह भारत का तीसरा टी-20 मैच है। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां 2 मैच खेले हैं जिसमें दोनों बार भारत को जीत मिली। पहली बार यहां रोहित की कप्तानी में पिछले साल भारत ने जीत दर्ज की थी और दूसरी जीत भारत को शुक्रवार को मिली। जब मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में विराट सेना ने कीवियों को छह विकेट से पटखनी दी।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
Leave a Reply