यूनिक समय, लखनऊ । प्रदेश के आरटीओ व एआरटीओ दफ्तरों में अब बगैर टाइम स्लॉट डीएल नहीं बन सकेंगे। इस मामले में अभी तक जुगाड़ से बगैर टाइम स्लॉट लाइसेंस बनवाने का सिस्टम सोमवार से बंद हो गया है। इसको लेकर प्रदेश के आरटीओ कार्यालयों से हजारों लोगों को बैरंग वापस होना पड़ा। अब टाइम स्लॉट के दूसरे व तीसरे दिन तक ही आवेदकों को लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा मिलेगी।
आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों में अब जिस दिन का टाइम स्लॉट होगा आवेदक को उसी दिन जाकर लाइसेंस बनवाना होगा। अगर वह उस दिन नहीं पहुंचता है तो उसे अगले दो दिन में प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद दोबारा टाइम स्लॉट लेना पड़ेगा। अभी तक प्रदेश भर के कई आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों में टाइम स्लॉट के पहले व बाद में लाइसेंस बना दिए जाते थे। लेकिन सोमवार से यह सिस्टम पूरी तरह बंद हो गया है। जिसकी वजह से नेशनल इंफारमेशन सेंटर से सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाना है। इससे अब अफसरों व नेताओं का जुगाड़ भी बंद हो जाएगा। वह किसी भी स्थिति में मनमाने तरीके से लाइसेंस नहीं बनवा सकेंगे।
Leave a Reply