नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जब से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से उद्धव ठाकरे की सरकार बनी है, तभी से इस बात पर चर्चा हो रही है कि ये 3 पहियों की सरकार कब तक चलेगी। हर किसी के मन मे यही बात है कि क्या उद्धव ठाकरे की सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर पायेगी या उस से पहले ही आपसी खींच तान से गिर जाएगी। सीएए हो या एनआरसी हो या फिर एनपीआर हो हर मुद्दे पर तीनों दलों की राय अलग अलग है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस चाहती है कि महाराष्ट्र की विधानसभा एक प्रस्ताव पारित करे जिस से नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और नैशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर (NPR) को महाराष्ट्र में लागू करने से रोका जा सके। लेकिन अभी हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर के सीएए और एनपीआर का समर्थन किया है। इसी लिए महाराष्ट्र की सत्ता में उद्धव ठाकरे कितने दिन मुख्यमंत्री बने रहते है यह कोई नही जानता है।
RSS के बड़े नेता के बयान से महाराष्ट्र में क्यो मची हलचल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के सह सरसंघचालक भैय्या जी जोशी ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस बहुत जल्द एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि फडणवीस के नाम के आगे नेता विपक्ष का तमगा बहुत दिन तक नहीं लगा रहेगा। मतलब साफ़ है कि फडणवीस बहुत समय तक नेता विपक्ष नही रहेंगे। आप की जानकारी के लिए बता दे भैय्या जी जोशी का यह बयान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद आया है। भैय्या जी जोशी ने कहा ‘देंवेंद्र जी के भाग्य में विपक्ष का नेता यह बहुत दिन का विषय नहीं है, भूतपूर्व सीएम भी अल्पायु के लिये है।’ आप को बता दे RSS में नंबर दो माने जाने वाले भैय्या जी जोशी का यह बयान इन दिनों महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) के बीच चल रहे विभिन्न मुद्दों पर मतभेद के चलते महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आरएसएस का कोई बड़ा नेता बिना किसी स्पष्टता के इतना बड़ा बयान नही दे सकता है। महाराष्ट्र में क्या खिचड़ी पक रही है यह शायद कुछ दिनों में सामने आ जाये लेकिन इस बयान ने सरगर्मी तेज कर दी है।
आपको बता दें 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव हुए थे, इस चुनाव में शिवसेना और भाजपा एक साथ लड़ी थी चुनाव के परिणामों के अनुसार भाजपा शिवसेना के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला था। लेकिन मुख्यमंत्री के पद पर कौन बैठेगा इसको लेकर शिवसेना और भाजपा में हुई खींचतान के बाद अटल बिहारी वाजपेई और बालासाहेब ठाकरे के जमाने से चला आ रहा शिवसेना भाजपा गठबंधन टूट गया था। इस गठबंधन के टूटने के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र विकास आघाडी के नाम से एक गठबंधन बनाया और इस गठबंधन का नेता उद्धव ठाकरे को बनाया गया जो मौजूदा समय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है। देखना दिलचस्प होगा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के पद पर कितने दिनों तक रहते हैं।
Leave a Reply