मथुरा: मांट क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर इलस्टोन 104 के समीप सरसो की कटाई करने आये बल्देवगढ निवासी सुभाष की 12 वर्षीय किशोरी खेलते खेलते एक्सप्रेस वे पर चढ गई और अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजन जब तक पहुचे उससे पहले चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। परिजनो के साथ ग्रामीणो ने रोड को जाम कर दिया मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पास्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और और गाड़ी चालक को पकढने में जुट गई।
थाना मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 104 के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई किशोरी की मौत के बाद गुस्ससाए परिजनों और ग्रामीणो ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गई सूचना पर सीआो मांट रविकांत पाराशर सहित सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया वही किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी जानकारी के अनुसार बल्देवगढ निवासी सुभाष एक्सप्रेस—वे के किनारे खेतों में सरसों की कटाई कर रहें थें इस दौरान खेत पर उनके बच्चे भी मौजूद थें खेलते खेलते उनकी 12 वर्षीय किशेरी एक्सप्रेस—वे पर जढ गई जिससे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई
Leave a Reply