नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के तमाम देश इस वक्त चीन से फैले कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। हालांकि, जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उससे ऐसी चर्चा है कि सरकार लॉकडाउन को 21 दिन से आगे भी बढ़ा सकती है। इससे लोग खासे परेशान भी हैं। लेकिन अब सरकार ने साफ किया है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने वाली बात आधारहीन है।
लॉकडाउन के दूसरे दिन मोदी सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया। इसके अगले दिन आरबीआई ने भी ईएमआई और लोन को लेकर कई बड़े ऐलान किए, लेकिन दोनों में ही तीन महीने की बात कॉमन थी. जिस तरह हर योजना को अगले तीन महीने के लिए तैयार किया गया उससे इस बात की संभावनाओं को बल मिलने लगा है कि क्या ये लॉकडाउन का संकट 21 दिनों से बड़ा होने वाला है. हालांकि, सरकार ने इसे महज अफवाह करार दिया है।
Leave a Reply