मुंबई में उमड़े मजदूर, संजय निरूपम बोले ये तो होना ही था!

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घर जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों प्रवासी मजदूर मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में एकत्र हुए। उनका कहना है कि उन्‍हें घर जाने की इजाजत दी जाए। हालांकि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया. इसपर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि ये तो होना ही था. सरकारी राहत सिर्फ कागजी आंकड़े हैं।

संजय निरूपम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘बांद्रा में जो हो रहा है, वो होना ही था। क्योंकि उन्हें खाने को मिल नहीं रहा है. गांव लौटने से मना किया जा रहा है। आखिर कबतक दड़बे में बंद रहेंगे?’

उन्‍होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी राहत सिर्फ कागजी आंकड़े हैं. कोई भी सरकार कितने लोगों को मुफ्त खाना खिला सकती है और कब तक? क्या कोई और विकल्प नहीं है?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*