महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हड़कंप, अकेले मुंबई में बढ़े इतने मरीज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव के तमाम तरीकों के बावजूद भी ये महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 165 नए मामले सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र में इस आंकड़े के बाद हड़कंप मच गया है।

मुंबई में कोरोना के 107 नए मरीज

महाराष्ट्र से सामने आए 165 मामलों में से 107 मरीज मुंबई के हैं। इन आकंड़ों की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई है। ऐसे में खबर लिखे जाने तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3081 हो गई है। आपको बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां के कई इलाकों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में भी चिन्हित किया है। इन इलाकों के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही ऐसे इलाकों में विशेष टीमें भी तैनात की गईं हैं, जो नए मरीजों की पहचान करेंगे। मुंबई के बाद दिल्ली और केरल में भी मरीजों की संख्या काफी अधिक है।

देश में 12,000 के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

इससे पहले गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,380 पहुंच गया है। इसमें 10,477 केस तो एकदम एक्टिव हैं। वहीं 1489 मरीज इस जानलेवा वायरस से ठीक होकर अपने घर भी लौट चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड भी है।

राजस्थान में भी चरम पर कोरोना का आतंक

वहीं, मुंबई-दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो वहां भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1100 को पार कर गई है। गुरुवार को राज्य में 25 नए केस सामने आए।

‘कुंभकर्ण के वध’ पर आखिर क्यों ‘शोक’ में डूब गया सोशल मीडिया!

– https://uniquesamay.com/why-did-social-media-drown-in-mourning-over-kumbhakarnas-slaughter/

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*