नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों ने खुद से मीटर रीडिंग करने और समय पर बिल भुगतान करने वाले ग्राहकों को LED TV जैसे इनाम और बिल में छूट देने की पेशकश की है। देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मीटर रीडिंग और बिजली बिल भेजने में आ रही परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर दिल्ली वितरण लिमिटेड (TPDDPL) ने कहा कि 31 मई से पहले बकाया बिलों का भुगतान करने वाले ग्राहकों को LED TV, एयर प्यूरीफायर और मोबाइल फोन जैसे इनाम मिलेंगे. कंपनी ने इसके लिए ‘पे बिल एंड विन’ योजना शुरू की है।
220 रुपये तक की छूट
उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अलावा अन्य जिलों में बिजली वितरण करने वाली BSES के प्रवक्ता ने बताया, 30 जून 2020 तक खुद से मीटर रीडिंग भेजने वाले ग्राहकों को उनके बिल में 220 रुपये तक की छूट मिलेगी. ऐसे ग्राहकों को बिल बनने के बाद सात दिन के भीतर बिल भुगतान करना होगा और खुद से मीटर की रीडिंग भेजनी होगी!
Leave a Reply