लॉकडाउन: छूट के बाद ऐसा है सैलूनों का हाल!

अहमदाबाद। लॉकडाउन 3.0 में आरेंज और ग्रीन जोन में कई चीजों में छूट दी गई है। जिससे लोगों के रूके हुए काम एक बार फिर से शुरू हुए। गुजरात के नडियाद में जब एक सैलून खुला तो वहां के कर्मचारियों ने एतियाहत बरतते हुए पीपीई किट पहन अपने ग्राहकों के बाल काटे। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग है जो सैलूनों में संभव नहीं हो पाता, इसी कारण यहां के कर्मचारी PPE किट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

 

बाल काटने के दौरान ग्राहकों को भी मास्क पहना हुए देखा गया। सैलून के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया रहा है। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) सिर्फ इलाज करने के दौरान ही नहीं बल्कि विभिन्न गतिविधियों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण हैं

लॉकडाउन 4.0 में मिलेगी कई छूट
लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होगा। लॉकडाउन के तीसरे चरण में शर्तों के साथ कई तरह की छूट दी गई थीं। मंगलवार देर शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए है कि इस बार का लॉकडाउन पहले से बिल्कुल अलग होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना वायरस से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे।’ पीएम मोदी के इस संदेश के बाद अब हर किसी को लॉकडाउन के चौथे चरण में मिलने वाली छूट का इंतजार है।

गुजरात में संक्रमण के 9,268 मामले
गुजरात में बुधवार को संक्रमण के 364 नए मामले सामने आये और 29 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ इस महामारी के मामले बढ़कर 9,268 हो गये और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 537 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि कोरोना वायरस के और 316 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है. इसी के साथ राज्य में इस महामारी के 3,562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 39 मरीजों की हालत गंभीर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*