नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। न्यूयॉर्क के से नातिन के गैजुएट होने के बाद अमिताभ ने उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. आपको बता दें कि फिलहाल नव्या नवेली नंदा ने अपना एक बिजनेस (Business) शुरू किया है। उन्होंने आरा हेल्थ (Aara Health) नाम से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिस पर महिलाएं (Women) अपने स्वास्थ्य (Health) संबंधी समस्याएं शेयर कर उसके बारे में डिस्कस कर सकती हैं. नव्या ने आरा हेल्थ नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाकर इस बात का ऐलान किया था। इस काम में उनकी तीन दोस्त भी साथ देंगी।
नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं। नव्या नवेली नंदा की इस पहल पर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। मामा अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं।
नव्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नव्या का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वह अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है।
नव्या को कई बार बच्चन परिवार के साथ पार्टियों में शामिल होते हुए देखा गया है। नव्या को वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक में देखा जा चुका है। मां श्वेता बच्चन नंदा भी बेटी नव्या के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कई बार नव्या के अफेयर की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। पहले उनका नाम जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ जुड़ा था. इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ भी नव्या का नाम जुड़ चुका है।
Leave a Reply