“Rajya Sabha Election Result 2020 Live Updates: गुजरात में भाजपा ने चार में से तीन सीटों पर कब्जा जमाकर कांग्रेस से 2017 के राज्यसभा चुनाव में मिली हार का बदला चुका लिया है। बता दें कि 2017 के चुनाव में भाजपा के बलवंत सिंह राजपूत को हराकर कांग्रेस के अहमद पटेल ने करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। इस बार भाजपा ने अपनी रणनीति मजबूत करते हुए राज्य की चार में से तीन सीट पर जीत दर्ज की और कांग्रेस को जहां पहले दो सीटें मिलने की उम्मीद थी, वहां उसे एक सीट से ही संतोष करना पड़ा। राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद एनडीए उच्च सदन में मजबूत होकर उभरी है। राज्यसभा में अब एनडीए के 101 सांसद हो गए हैं। हालांकि बहुमत के आंकड़े से वह अभी भी दूर है और राज्यसभा में बहुमत पाने के लिए एनडीए को अभी भी 22 सीटों की जरुरत है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के पास 65 सांसद हैं।
राज्यसभा सीटों के 19 में से 15 का आ गए रिजल्ट, जानें- कहां से किसे मिली जीत
गुजरात में भाजपा राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को एक सीट पर ही जीत मिली है। इससे पहले दोनों पार्टियों के गुजरात में दो दो सीट जीतने की उम्मीद थी लेकिन कांग्रेस के आठ विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। राजस्थान में कांग्रेस ने तीन में से दो सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी जीत दर्ज करने में कामयाब हुए। वहीं भाजपा के राजेंद्र गहलोत भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे। हालांकि पार्टी के दूसरे उम्मीदवार ओंकार सिंह लखावत को हार का सामना करना पड़ा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दो सीटें और कांग्रेस एक सीट जीत गई है।यहां से भाजपा के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस के दिग्विजय सिंह एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
BJP ने मतगणना से पहले ही डाले हथियार, पार्टी प्रत्याशी ने कही ये बड़ी बात…
कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, मिजोरम में शुक्रवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए मतदान में भाजपा के एकमात्र विधायक ने मतदान में भाग नहीं लिया, जिसके चलते राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी एमएनएफ की उम्मीदवारी त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गई। इस पर मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने कहा कि गठबंधन मुद्दों पर आधारित है और उनकी पार्टी को उभरते मामलों पर हां अथवा नहीं कहने का अधिकार है। कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें राज्य में भाजपा विधायक के अलावा सभी विधायकों ने मतदान किया। एमएनएफ ने पार्टी की राष्ट्रीय कोर समिति के सदस्य के कंलालवेना को उम्मीदवार बनाया जबकि जोराम पीपुल्स मूवमेंट ने बी लालचानंजोवा और कांग्रेस के ललियनचुंगा को मैदान में उतारा है।
Leave a Reply