चौंकाने वाले खुलासे: क्या ISIS के निशाने पर है भारत? UN की रिपोर्ट

ISIS के निशाने पर है भारत
ISIS के निशाने पर है भारत

क्या ISIS अब भारत के लिए खतरा बन गया है? आजतक के हाथ संयुक्त राष्ट्र की 24 पन्ने की एक रिपोर्ट लगी है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक ISIS/ISIL के 180-200 सदस्य भारत में सक्रिय हैं. ये सभी सदस्य केरल और कर्नाटक राज्यों में फैले हुए हैं. ISIS ने भारत में ‘विलायाह ऑफ हिंद’ प्रांत बनाए जाने की घोषणा की है.

अशोक गहलोत: 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने का दिया नया प्रस्ताव, बहुमत साबित करने का नहीं है जिक्र: सूत्र

संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि ISIS कोविड-19 महामारी के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहा है और उनके बीच अपना प्रोपेगेंडा फैला रहा है. आजतक के हाथ वो मैगजीन भी लगी है, जिसके जरिए लॉकडाउन के दौरान प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की जा रही है.

un-report_072620010830.jpg

इस पत्रिका में मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोविड कैरियर्स बनकर मुल्क में वायरस फैलाने को कहा गया है. इसमें सभी मुस्लिमों से महामारी को अवसर बताते हुए कोरोना जेहाद फैलाने को कहा गया है. भारतीय जांच एजेंसियों को इस दिशा में कई सफलता भी मिली है. उन्होंने केरल और कर्नाटक में ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. ये सभी लोग टेलीग्राम के जरिए अपना संगठन चलाते हैं. साथ ही फेसबुक पर भी फेक नाम के साथ एक्टिव हैं.

क्या राजस्थान का राजनीतिक इतिहास करेगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मदद, जानें कब-कौन लाया प्रस्ताव

फिलहाल स्पेशल सेल और NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) खुरासान मॉड्यूल की पड़ताल कर रही है, जो मैगजीन के जरिए प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. इस मामले में अब तक पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम हैं- हिना बशीर बेग, जहानजेब, अब्दुल बाशित, सादिया अनवर शेख और नबेल. आजतक के पास इन सभी की फोटो भी मौजूद है.

ये सभी CAA (नागरिकता संशोधन कानून) और NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के नाम पर युवाओं को रेडिकलाइज कर रहे हैं. ये सभी दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग भी कर रहे थे. साथ ही आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ये लोग आतंकियों से विस्फोटक आदि की मांग कर रहे थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*