नई दिल्ली। बेखौफ चोरों ने पटना से नई दिल्ली जा रही राजधानी ट्रेन में सांसद की पत्नी की बैग से 3 लाख उड़ाए। ट्रेन के वीआईवी कोच में सांसद पत्नी के संग हुई यह घटना कानपुर की बताई जा रही है। लेकिन चोरी की रिपोर्ट नई दिल्ली में दर्ज कराई गई है। सांसद पत्नी का कहना है कि वो पति का इलाज कराने के लिए यह रुपये ले जा रहीं थी।
बैग समेत ले गए तीन लाख रुपये
मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद की पत्नी व हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रमा निषाद पटना से राजधानी एक्सप्रेस के वीआईवी कोच में सवार हुईं थी। उनका कहना है कि पति का इलाज कराने के लिए रुपये लेकर निकली थीं। साथ में दिल्ली आकर एक शादी में भी शामिल होना था इसलिए कुछ खास सामान और कपड़ों के साथ बैग था। कानपुर के पास जब रमा बाथरूम गईं तो वापस लौटकर देखा की सीट पर से बैग गायब है। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल ट्रेन में मौजूद रेल स्टाफ को दी। लेकिन तब तक ट्रेन कानपुर छोड़ चुकी थी।
दर्ज कराई गई एफआईआर
सांसद पत्नी के साथ हुई चोरी का यह मामला नई दिल्ली में दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने चोरी की जांच शुरु कर दी है। इस रूट पर वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों की तलाश की जा रही है। जिस तरह से बैग गायब हुआ है तो इसके पीछे बिजनौर के अटैची मार गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित रमा का कहना है कि वीआईपी कोच में महिला यात्री के संग ऐसी घटना दोबारा से न हो, इसका रेलवे मंत्रालय को ध्यान रखना चाहिए।
Leave a Reply