मंदिर परिसर में मिठाई के डिब्बे और माला हाथ में दिखाई दिए श्रद्धालु
संवाददाता
यूनिक समय/ वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे खिल गए। वजह है कि अब वह अपने अराध्य के लिए हाथों में भोग और माला भी लेकर जा रहे हैं। माला और भोग के लिए मिठाई की बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे पर चमक उठे हैं।
गौरतलब है कि लॉक डाउन लागू के समय से यानि 25 मार्च से मंदिर के आसपास फूल माला और भोग के लिए मिठाई की दुकानें बंद पड़ी थी। लगभग सात माह बंद रहे बांकेबिहारी मंदिर के पट खुलने के बाद भी हर कोई दुकानदार मायूस था। चंूकि मंदिर प्रबंधन ने भक्तों को मंदिर में फूल-माला और भोग-प्रसाद ले जाने की अनुमति नहीं दी थी। बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन ने भक्तों को फूल-माला और भोग-प्रसाद ले जाने के प्रतिबंध को खत्म कर दिया। मंदिर के आसपास भोग-प्रसाद और फूल माला बेचने वाले दुकानदारों के चमक उठे।
Leave a Reply