स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। बदलते मौसम के साथ रोगियों की संख्या में इजाफा होता देखा जा रहा है। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय में आए रोगी और तीमारदारों को देखकर कुछ ऐसा ही लगता है। हास्पीटल खुलने के साथ ही तीमारदारों के साथ रोगी देखे जा सकते हैं। डाक्टरों के पास पहुंचने से पहले पर्ची बनवाई जाती है। इस पर्ची के लिए लाइन में खड़े होना पड़ता है। डाक्टरों की मानें तो बदलते मौसम से अधिकतर खांसी जुकाम और बुखार के रोगी होते हैं। यह भी जानकारी में आया है कि जिला अस्पताल में पिछले आठ माह से चर्म रोग डॉक्टर नहीं है। ऐसे में चर्म रोग के मरीजों को भटकना पड़ रहा है। हार थककर उनको प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाने को मजबूर हो रहे हैं। बसंती देवी, राजकुमार, कान्हा गुप्ता का कहना है कि चर्म रोग के कारण निजी हास्पीटल में बड़ी कीमत अदा करनी पड़ रही है।
Leave a Reply