गोवर्धन: दो साधुओं की हत्या का खुलासा, एक साधु को किया गिरफ्तार

संवाददाता
गोवर्धन।  पुलिस ने दो साधुओं की मौत के राज का खुलासा कर एक साधु को गिरफ्तार कर लिया है।  गौरतलब है कि 22 नवंबर को ग्राम दलौता थाना शेरगढ़ निवासी   मान सिंह पुत्र गुलाब सिंह   ने अपने पिता बाबा गुलाब सिंह उर्फ गोपाल दास व दूसरे बाबा श्यामसुन्दर दास पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम पैठा थाना गोवर्धन की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में बनाम अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया था।  मुकदमा की विवेचना के दौरान  साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आया है कि थाना गोवर्धन के गिर्राज वाटिका के अन्तर्गत बाबा रामबाबू अपने आश्रम पर रहते थे।

उनके साथ करीब आठ माह से शान्तिदास बाबा निवासी दलौता थाना शेरगढ़  भी  आश्रम में आकर रहने लगे। करीब 8 -10  दिन से आश्रम में दो बाबा गुलाब सिंह उर्फ गोपाल दास पुत्र खरग सिंह निवासी ग्राम दलौता थाना शेरगढ़ तथा बाबा श्यामसुन्दर दास पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम पैठा थाना गोवर्धन मथुरा भी आकर रहने लगे । बाबा शान्तिदास घूमने के लिए कहीं चले गये थे , घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बाबा रामबाबू ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि 21 नवंबर को आश्रम में उसके, बाबा गुलाब दास व बाबा श्याम सुन्दर दास के अलावा कोई नही आया और न ही कोई खाने पीने की वस्तु बाहर से मंगाई थी।

अन्य कोई बात नही बताई थी किन्तु  दौरान विवेचना पुन: पूछताछ करने  पर बाबा रामबाबू ने अपने बयानों में बताया कि उक्त दोनों बाबाओं से मेरा एक दो दिन पहले  किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था । 21 नवंबर को सुबह उसने चाय बनाते समय आश्रम में पहले से ही रखे कीटनाशक फोरएट(काले रंग का दानेदार पदार्थ चाय की पत्ती की तरह दिखने वाला ) चाय की पत्ती की जगह डाल दिया था जिसके पीने से बाबा गुलाब सिंह उर्फ गोपालदास व बाबा श्यामसुन्दर दास की मृत्यु हो गयी । साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने  बाबा रामबाबू को पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप कुमार,  उप निरीक्षक दिलीप कुमार तथा विदित कुमार आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*