नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 6.16 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 14.42 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। भारतमें भी हर रोज कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या 90 लाख पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93,51,109 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 41,322 नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में 41,452 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 485 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 87,59,969 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,36,200 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 4,54,940 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है। डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 27 नवंबर को 11,57,605 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 13,82,20,354 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि कोरोना मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है. पहले पर अमेरिका है. वर में अब तक कोरोना के 1,30,86,367 मामले सामने आए हैं. वहां 78,74,079 एक्टिव केस हैं. अब तक 2,64,842 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस फेहरिस्त में ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहां 62,38,350 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 1,71,974 संक्रमितों की मौत हुई है। भारत, अमेरिका और ब्राजील ही वो तीन देश हैं, जहां कोरोना के मामले 50 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी भारत में तेजी से काम चल रहा है. केंद्र सरकार ने इसके वितरण के लिए समितियां बनाई हैं, जो फिलहाल वितरण की रूपरेखा तैयार कर रही हैं।
Leave a Reply