नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के किसान दिल्ली तक पहुंच गए हैं। पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं और आंसू गैस के गोले दागे। लेकिन वे टस से मस नहीं हुए. जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को किसानों को उत्तरी दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड में प्रोटेस्ट करने की परमिशन दी। न्यूज चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर भी हर तरफ किसानों के इस प्रोटेस्ट की ही चर्चा है। लेकिन इन सबसे इतर हरियाणा के मुरथल का फेमस अमरीक सुखदेख ढाबा इन हजारों किसानों की मदद के लिए आगे आया है।
Murthal's famous Amrik Sukhdev dhaba offers free food to protesting farmers
Reportedly, the owner of the #Haryana based dhaba said farmers are the biggest providers and that they will not face any shortage of food during their protest#FarmersProtest pic.twitter.com/8IbzOl6HCS
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) November 27, 2020
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के लिए दिल्ली की ओर निकले हुए दो हजार किसानों को अमरीक सुखदेव ढाबे ने मुफ्त भोजन कराया. ढाबे के मालिक ने कहा कि कोई भी किसान से बड़ा नहीं है। मुरथल में उनके खाने की कोई कमी नहीं होगी. भलाई के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर लोग सुखदेव ढाबे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर बने इस लोकप्रिय ढाबे में खाना खाते हजारों किसानों की फोटो, वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. लोगों को ढाबे का ये नेक काम काफी पसंद आ रहा है।
This is MY INDIA!
Salute.
Dhaba Amrik Sukhdev in Delhi Haryana border Murthal serves free food to farmers.https://t.co/BSrC5lDFay @LambaAlka @diljitdosanjh @gurdasmaan pic.twitter.com/EnHs5YlvF2— Manoj Lubana (mouji) (@LubanaManoj) November 27, 2020
ढाबे में हजारों की गिनती में दिल्ली जा रहे किसानों को रोक कर खुद से खाना खिलाया जा रहा है. किसानों की मदद के लिए कई लोग अब आगे आ रहे हैं। कई जगाहों पर किसानों के लिए लंगर और चाय पानी की सुविधा भी की जा रही है।
I didn't use to like Amrik Sukhdev, but today the dhaba has found a new admirer in me. Brilliant work the management and the workers there. Feeding farmers is always special. ????????????????#FarmersProtest #AmrikSukhdev pic.twitter.com/oeBQlR1zKe
— Aayush Sharma ????️???? (@JournalistWFH) November 27, 2020
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के हजारों किसानों ने गुरुवार को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था। किसानों को रास्ते में ही रोकने की कोशिश की गयी लेकिन आखिरकार उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की परमिशन मिल गई। पुलिस ने शुक्रवार को किसानों को उत्तरी दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अनुमति दी।
Leave a Reply